सफेद दूध का काला कारोबार, मिलावटखोर भाजपा नेता और उनके तीन भाइयों पर रासूका | Rasuka on BJP leader and his three brothers

सफेद दूध का काला कारोबार, मिलावटखोर भाजपा नेता और उनके तीन भाइयों पर रासूका

सफेद दूध का काला कारोबार, मिलावटखोर भाजपा नेता और उनके तीन भाइयों पर रासूका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : December 21, 2019/4:21 am IST

मुरैना: प्रदेश सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावलट को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। विभाग की लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच खबर आई है कि सरकार ने सफेद दूध का काला कारोबार करने वाले बीजेपी नेता साधु राठौर और उसके तीन भाईयों पर रासुका के तहत कार्रवाई की है। हालांकि खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद से साधु राठौर फरार हैं, लेकिन उनके भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More: मतदाता परिचय पत्र के अलावा ये 18 प्रकार के दस्तावेज भी वोटिंग के लिए हैं मान्य.. देखिए

मिली जनकारी के अनुसार 24 जुलाई को एसटीएफ की टीम ने भाजपा नेता साधु राठौर के दूध बनाने की फैक्ट्री में दबिश दी थी। इस दौरान साधू के फैक्टी से लगभग 50 लाख का नकली दूध बरामद किया था। बताया गया कि साधू ने अपने घर के अंदर गोदाम बनाकर 50 लाख रुपए कीमत का 1400 टिन रिफाइंड ऑयल, 550 कट्‌टे कास्टिक सोडा, 17 कैन हाईड्रोजन, आरएम केमिकल, 550 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर, 13 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।

Read More: 151 नगरीय निकायों के लिए आज सुबह 8 बजे से डाले जाएंगे वोट, 40 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

 
Flowers