रियल मैड्रिड ने लगातार तीसरी बार जीता क्लब वर्ल्ड कप, अल-एन को 4-1 से दी मात | Real Madrid won the club World Cup for the third consecutive time, defeating Al-Nen 4-1

रियल मैड्रिड ने लगातार तीसरी बार जीता क्लब वर्ल्ड कप, अल-एन को 4-1 से दी मात

रियल मैड्रिड ने लगातार तीसरी बार जीता क्लब वर्ल्ड कप, अल-एन को 4-1 से दी मात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : December 24, 2018/10:36 am IST

अबु धाबी। स्पेनिश क्लब रीयल मैड्रिड ने शनिवार को अबु धाबी में खेले गए फीफा क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्लब अल-एन को 4-1 से मात देकर लगातार तीसरी बार क्लब वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। रीयल मैड्रिड ने रिकॉर्ड तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है। बैलेन डि ओर का अवॉर्ड हासिल करने वाले लुका मॉड्रिक के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रियल मैड्रिड ने मेजबान अल एन को 4-1 से हराकर क्लब विश्व कप का खिताब जीता।

जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में स्पेनिश क्लब के लिए तीन अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए। जबकि मेजबान टीम के एक खिलाड़ी ने आत्मघाती गोल किया। मॉड्रिक ने 14वें मिनट में गोल दागकर रियल मैड्रिड को 1-0 से खेल में शुरुआती बढ़त दिलाई, जिसके बाद 60वें मिनट में मार्कोस लारेंटे ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। खेल के 79वें मिनट में मॉड्रिक के शानदार कॉर्नर किक पर सर्जियो रामोस के गोल ने रियल मैड्रिड को 3-0 की बढ़त दिलाई।

अल एन के लिए 86वें मिनट में ‘बालोन डी ओर’ पुरस्कार विजेता सुकासा शियोतानी ने पहला गोल किया। इंजरी टाइम (91वें मिनट) में अल-एन के डिफेंडर याहिया यादेर के आत्मघाती गोल ने स्कोर 4-1 कर दिया। रियल सबसे ज्यादा चार बार (2014, 2016, 2017, 2018) क्लब विश्व कप टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम भी बन गई है। इसके अलावा रियल तीन बार (1960, 1998, 2002) इंटर कॉन्टिनेंटल कप चैंपियन भी रह चुका है।

यह भी पढ़ें : फॉरेस्ट एसडीओ के लॉकर्स ने उगले सोने के गहने, 8 लाख से ज्यादा के जेवरात मिले, कैश भी 

फीफा क्लब वर्ल्ड कप की शुरुआत 2000 में हुई थी। रियल मैड्रिड ने लगातार तीसरी बार क्लब फुटबॉल में खिताबी जीत हासिल कर अपनी हैट्रिक भी पूरी की। रियल ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को पीछे छोड़ा, जो तीन बार (2009, 2011, 2015) विजेता रहा है। रियल की टीम ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। सेमीफाइनल में हैट्रिक लगाने वाले रीयल मैड्रिड के फारवर्ड खिलाड़ी गैरेथ बेल को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।