व्यापम केस के 5 आरोपियों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत | relief to 5 accused in Vyapam case, bail granted by High Court

व्यापम केस के 5 आरोपियों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत

व्यापम केस के 5 आरोपियों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : March 8, 2018/10:48 am IST

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम फर्जीवाड़ा केस में 5 अहम आरोपियों को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने निजी मेडिकल कॉलेजों के संचालक मण्डल से जुड़े 5 आरोपियों को ज़मानत दे दी है. ज़मानत का लाभ पाने वालों में चिरायु मेडिकल कॉलेज के चैयरमैन डॉक्टर अजय गोयनका, चिरायु मेडिकल कॉलेज की एडमिशन कमेटी के इंचार्ज डॉक्टर रवि सक्सेना, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के विजय के रामनानी, चिरायु मेडिकल कॉलेज के अशोक नागरथ राव और एलएन मेडिकल कॉलेज के डी के सतपथी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कांकेर के किलेनार में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, IED ब्लास्ट में BSF के 2 जवान शहीद

 

ये भी पढ़ें- बिना मान्यता के संचालित 54 स्कूल ब्लैक लिस्टेड घोषित, तालाबंदी के निर्देश

इससे पहले हाईकोर्ट ने इन सभी आरोपियों की अग्रिम ज़मानत याचिकाएं रद्द कर दी थीं और उन्हें कोर्ट के सामने सरेंडर करने के आदेश दिए थे. हाईकोर्ट के निर्देश पर पेश हुए सभी आरोपी बीते एक महीने से भोपाल जेल में बंद थे. हाईकोर्ट ने साफ किया है कि ज़मानत अवधि में आरोपियों को अपने पासपोर्ट जमा करवाने होंगे और वो विदेश नहीं जा सकेंगे.

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24