प्रख्यात फिल्म निर्माता की कोरोना संक्रमण से मौत, नामचीन अस्पतालों ने एडमिट करने से कर दिया था मना | Renowned filmmaker dies due to corona infection Renowned hospitals refused to admit

प्रख्यात फिल्म निर्माता की कोरोना संक्रमण से मौत, नामचीन अस्पतालों ने एडमिट करने से कर दिया था मना

प्रख्यात फिल्म निर्माता की कोरोना संक्रमण से मौत, नामचीन अस्पतालों ने एडमिट करने से कर दिया था मना

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 11:14 PM IST, Published Date : December 3, 2022/11:14 pm IST

मुंबई । फिल्म निर्माता अनिल सूरी का कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद निधन हो गया है। 77 साल के फिल्म निर्माता अनिल सूरी ने कर्मयोगी, बेगुनाह,राज तिलक और मंजिल जैसी फिल्में बनाई थी । अनिल सूरी के भाई राजीव सूरी ने बताया कि अनिल की तबियत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी। लेकिन बाद में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और फिर तबियत बिगड़ती गई। राजीव ने आरोप लगाया कि कई अस्पतालों ने अनिल सूरी को एडमिट करने से इंकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड-हॉलीवुड सुपरस्टार्स को पीछे छोड़कर Forbes 2020 की सूची में …

राजीव सूरी ने बताया, ‘अनिल सूरी को दो जून को बुखार आया था। अगले ही दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इस वजह से उनकी स्थिति बिगड़ गई। उन्हें लीलावती और हिंदुजा जैसे अस्पतालों में ले गए लेकिन उन्होंने एडमिट करने से मना कर दिया।’

राजीव ने आगे बताया, ‘बड़े अस्पतालों में बेड नहीं मिलने के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में बुधवार रात भर्ती किया गया। वो इस दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। गुरुवार को डॉक्टरों ने कहा कि कुछ गड़बड़ है और इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।’

ये भी पढ़ें- मशहूर फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी का निधन, 93 साल की उम्र…

राजीव सूरी साल 1979 में आई बासु चटर्ची की फिल्म ‘मंजिल’ के निर्माता थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी मुख्य भूमिका में थे। गुरुवार की सुबह ही निर्देशक बासु चटर्ची का निधन हो गया था। और शाम को सात बजे राजीव के भाई अनिल सूरी ने अंतिम सांस ली। इस बात से दुखी राजीव सूरी ने कहा एक ही दिन में भाई और पसंदीदा निर्देशक के निधन से दिल दहल गया है।