JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं रेणु जोगी, बागी विधायकों के खिलाफ चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान, अमित जोगी निकालेंगे पदयात्रा | Renu Jogi elected national president of JCCJ Signature campaign will be conducted against rebel MLAs Amit Jogi will undertake the padyatra

JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं रेणु जोगी, बागी विधायकों के खिलाफ चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान, अमित जोगी निकालेंगे पदयात्रा

JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं रेणु जोगी, बागी विधायकों के खिलाफ चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान, अमित जोगी निकालेंगे पदयात्रा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : November 18, 2020/9:04 am IST

रायपुर। राजधानी में आयोजित JCCJ की कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला किया गया है। JCCJ कार्यकारिणी की बैठक में रेणु जोगी को JCCJ पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

ये भी पढ़ें- देशभर के कई डांसर्स को पीछे छोड़ खिताब के करीब पहुंचा रायपुर का मुक…

बैठक में फैसला लिया गया है कि 9 दिसम्बर से पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी, वहीं विधायक देवव्रत सिंह, प्रमोद शर्मा के ख़िलाफ़ हस्ताक्षर अभियान चलाने की रणनीति पर बैठक में फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें- JCCJ कार्यकारिणी की बैठक पर विधायक प्रमोद शर्मा ने उठाए सवाल, कहा- …

वहीं बैठक में अमित जोगी ने 31 विधानसभाओं में पदयात्रा निकालने का भी ऐलान किया है।