छत्तीसगढ़ में 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा | Reported 16 New Corona Positive case in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 17, 2020/2:37 pm IST

रायपुर: कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। प्रदेश में आज 19 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 27 हो गई है। बता दें कि कल भी प्रदेश में 6 नए मरीज मिले थे।

Read More: देश की 100 यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे ऑनलाइन कोर्सेज, रेडियो और टीवी चैनल्स से होगी पढ़ाई, 12 TV चैनल खोलने की मंजूरी

मिली जानकारी के अनुसार बालोद में 7, बलौदाबाजार 6, कवर्धा 2, राजिम 1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि मरीज बीते दिनों मुंबई से लौटे श्रमिकों के संपर्क थे। ज्ञात हो कि गुरुवार को भी बालोद जिले के डौंडी लोहारा ब्लॉक से एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी।

Read More: कोरोना की जद में आया राष्ट्रपति भवन में तैनात ACP, कई लोगों को किया गया क्वांरटाइन

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 31341 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 29812 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 84 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1463 सैंपलों की जांच जारी है।

Read More: लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी, कौन सी सेवा रहेगी बंद? और कौन सी सेवाएं खुलेंगी..यहां देखिए