सीएम हाउस का सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, पश्चिमी गेट के बाहर था तैनात | Reported Corona Positive Security Gaurd of CM House Raipur

सीएम हाउस का सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, पश्चिमी गेट के बाहर था तैनात

सीएम हाउस का सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, पश्चिमी गेट के बाहर था तैनात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : June 19, 2020/2:19 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। आज भी प्रदेश में 50 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। आज मिले नए मरीजों में सीएम हाउस का एक सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। इस बात की जानकारी जनसंपर्क विभाग ने दी है।

Read More: उपचुनाव के लिए जातिगत समीकरण के आधार पर कांग्रेस विधायकों को बांटी गई जिम्मेदारी, 7 पोलिग बूथ का होगा एक सेक्टर

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मी सीएम हाउस के बाहर तैनात था और उसका अंदर के कर्मचारियों से कोई संपर्क नहीं था। लेकिन एहतियात के तैार पर सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Read More: मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों में से दो पर भाजपा का कब्जा, राजस्थान में दो सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा ने मारी बाजी

आज 50 नए मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1996 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की सख्या 738 हो गई। अब तक प्रदेश में 1249 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: पूर्व CM डॉ. रमन ने की है किसान व छत्तीसगढ़ियों की उपेक्षा: विनोद गोस्वामी