छत्तीसगढ़ में दो और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, पिछले 12 घंटे में 13 नए मामले आए सामने | reported Two More Covid 19 case in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में दो और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, पिछले 12 घंटे में 13 नए मामले आए सामने

छत्तीसगढ़ में दो और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, पिछले 12 घंटे में 13 नए मामले आए सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : May 21, 2020/1:54 pm IST

रायपुर: कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश के बिलासपुर जिले में 2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 हो गई। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 115 मरीज पाए गए हैं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने किया राहुल गांधी के बयान का समर्थन, कहा- ‘मां कभी कर्ज नहीं देती, सहायता करती है’

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के एक तखतपुर और एक बिल्हा में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि इससे पहले राजनांदगांव में 4 बालोद में 1 और रायपुर में भी 1, जांजगीर में 3, सरगुजा में एक और मरीज मिले है। इसके अनुसार आज प्रदेश में कुल 13 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read More: 1 जून से शुरू होने वाली ट्रेन सर्विस के लिए रेलवे ने जारी किया गाइडलाइन, नियमों का पालन नहीं करने पर…

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 42566 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 38619 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 115 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 3837 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 69 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: अगले महीने हो सकती है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की बची हुई परीक्षाएं, बैठक में हुई चर्चा

 
Flowers