सीएम से रोटरी राहत मेडिकल मिशन के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, कोरबा में 19 से 27 मार्च तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन | Representatives of Rotary Relief Medical Mission met CM 19 to 27 March in Korba Free health camp will be organized

सीएम से रोटरी राहत मेडिकल मिशन के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, कोरबा में 19 से 27 मार्च तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

सीएम से रोटरी राहत मेडिकल मिशन के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, कोरबा में 19 से 27 मार्च तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : December 12, 2019/4:54 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बुधवार यहां उनके निवास कार्यालय में प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में रोटरी राहत मेडिकल मिशन कोरबा के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल को प्रतिनिधि मंडल ने राज्य शाखा रोटरी क्लब तथा रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय कोरबा में 19 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर के लिए आमंत्रण दिया।

ये भी पढ़ें- डबल मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार, सतना से पकड़े गए सैफ खान, गुलाम मु…

मुख्यमंत्री ने शिविर के आमंत्रण और इसके सफल आयोजन के लिए प्रतिनिधि मंडल को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। कोरबा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 100 ख्यातिलब्ध तथा वरिष्ठतम चिकित्सक और सर्जन भाग लेंगे। इनके द्वारा मरीजों का निःशुल्क जांच तथा उपचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- हलाला के नाम पर तांत्रिक ने लूट ली मुस्लिम महिला की आबरू, पति ने ती…

शिविर में मरीजों के ठहरने तथा भोजन की भी निःशुल्क सुविधा रहेगी। प्रतिनिधि मंडल में रोटरी राहत मेडिकल मिशन कोरबा के पदाधिकारी संजय बुधिया, मनीष अग्रवाल, डॉ. विशाल उपाध्याय तथा विक्रम अग्रवाल उपस्थित थे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/sMdTeinT9jc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>