बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू जारी, 65 फीट तक खोदा जा चुका है गड्ढा, अब बनाया जाएगा 20 फीट का टनल | Rescue of innocent fell in borewell continues,

बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू जारी, 65 फीट तक खोदा जा चुका है गड्ढा, अब बनाया जाएगा 20 फीट का टनल

बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू जारी, 65 फीट तक खोदा जा चुका है गड्ढा, अब बनाया जाएगा 20 फीट का टनल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : November 6, 2020/2:59 am IST

निवाड़ी, मध्यप्रदेश। सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे 5 साल के प्रहलाद का रेस्क्यू जारी है। करीब 65 फीट तक गड्ढा खोदा जा चुका है।

पढ़ें- नवजात बच्ची की गला दबाकर हत्या, पिता पर जताया जा रहा संदेह

 

पढ़ें- फर्जी मतदान का वीडियो वायरल, पीठासीन अधिकारी ने मानी गलती, कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए थे आरोप

अब NDRF की टीम 20 फीट के टनल बनाने का काम करेगी। 12 से अधिक NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।  सेतपुरा में धारा 144 लागू कर दिया गया है। 

पढ़ें- कार्बेट गन से 5 बच्चे घायल, साप्ताहिक हाट बाजार में बिकने आई थी गन,…

बता दें पांच साल का मासूम बुधवार सुबह करीब 10 बजे से बोरवेल में फंसा है। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार मौके पर मौजूद है।

पढ़ें- युवक को सरेआम गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी

डॉक्टर्स भी लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे हैं।  सीसीटीवी कैमरे में प्रहलाद की मूवमेंट नजर आई है। साथ उसमें हलचल भी देखी गई है।