पुलिस में भर्ती कराने आरक्षकों ने की लाखों की ठगी, PHQ ने घोषित किया फरार | Rescuers cheated lakhs to enroll in police PHQ declared absconding

पुलिस में भर्ती कराने आरक्षकों ने की लाखों की ठगी, PHQ ने घोषित किया फरार

पुलिस में भर्ती कराने आरक्षकों ने की लाखों की ठगी, PHQ ने घोषित किया फरार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : May 23, 2020/6:23 am IST

रायपुर । मंदिरहसौद थाने अंतर्गत 2 आरक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरक्षकों पर पद पर भर्ती करवाने के नाम पर ठगी का है आरोप है।

ये भी पढ़ें- अपेक्स बैंक के प्रशासक पद से हटाए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस, अंतिम फैसले

जानकारी के मुताबिक दोनों आरक्षकों ने कई लोगों से कुल 12 लाख रुपए की ठगी की है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में 83 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले, कुल आंकड़ा 2 हजार 933

दोनों आरोपी CAF के हैं जवान, मंदिरहसौद थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले का खुलासा होने के बाद दोनों पुलिस आरक्षक लापता हो गए हैं, PHQ ने दोनों को फरार घोषित  कर दिया है।

 
Flowers