जिला पुलिस बल परीक्षा का रिजल्ट जारी न होने का विरोध, बूढ़ा तालाब पहुंचे 300 से ज्यादा परीक्षार्थी, निकालेंगे रैली | Resist of district police force exam not to be released, more than 300 candidates will reach the old Talab, remove rally

जिला पुलिस बल परीक्षा का रिजल्ट जारी न होने का विरोध, बूढ़ा तालाब पहुंचे 300 से ज्यादा परीक्षार्थी, निकालेंगे रैली

जिला पुलिस बल परीक्षा का रिजल्ट जारी न होने का विरोध, बूढ़ा तालाब पहुंचे 300 से ज्यादा परीक्षार्थी, निकालेंगे रैली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : June 24, 2019/6:54 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित जिला पुलिस बल की परीक्षा के रिजल्ट में हो रही देरी चलते परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार बूढ़ा तालाब के पास एकत्रित हो गए हैं, और 3 बजे रिजल्ट न आने के विरोध में बूढ़ा तालाब से रैली निकालेंगे।

ये भी पढ़ें: खुल गए आज से स्कूल, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं, कहा- बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए 

बता दे कि सभी परीक्षार्थी प्रदेश के अलग-अलग जिले से हैं, और करीब 300 उम्मीदवार बूढ़ा तालाब पहुंच चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि हजारों की संख्या में छात्र पहुंचकर रैली निकालेंगे, और जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग करेंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली और गरियाबंद दौरा रद्द, इस कार्यक्रम में होना था शामिल

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा साल 2017 में आरक्षक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद साल 2018 में परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में प्रदेशभर के लगभग लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।