जिले के सभी साप्ताहिक हाट-बाजार पर लगाई गई रोक, कलेक्टर ने जारी किए आदेश | Restrictions imposed on all weekly hot-markets of the district, Collector issued orders

जिले के सभी साप्ताहिक हाट-बाजार पर लगाई गई रोक, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

जिले के सभी साप्ताहिक हाट-बाजार पर लगाई गई रोक, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : July 15, 2020/5:04 pm IST

कोण्डागांव। कोरोना काल के बीच संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के उपाय करते हुए कोंडागांव कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने 15 जुलाई की शाम एक आदेश जारी किया है। जिसमें जिले के सभी साप्ताहिक हाट बाजार का संचालन बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: राज्य का बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बनते दिख रहा यह जिला, मृतक युवक के संपर्क में आए 23 लोग मिले संक्रमित

बता दें कि 15 जून से साप्ताहिक हाट-बाजारों का संचालन शुरू कर दिया गया था, जिसे अब समाप्त करते हुए कोंडागांव जिला के सभी साप्ताहिक हाट बाजार के संचालन को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। अब कोण्डागांव जिला में कोई भी सप्ताहिक हाट-बाजार का संचालन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: रेणुका सिंह पर कांग्रेस का हमला, मोदी सरकार से स्कूलों का 300 करोड़…

बता दें कि जिले में आज 6 कोरोना मरीज मिले हैं,जिसके बाद कलेक्टर ने यह फैसला लिया है, जिले में अभी कुल 9 एक्टिव केस हैं अभी तक कुल 5 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल अभी तक 14 संक्रमित मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 154 नए मरीज मिले, रायपुर में फिर सबसे ज्…