शासकीय अस्पताल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने दबिश देकर कई युवक व युवतियों को दबोचा | Revealing sex racket going on in government hospital, police raped and nabbed many young men and women

शासकीय अस्पताल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने दबिश देकर कई युवक व युवतियों को दबोचा

शासकीय अस्पताल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने दबिश देकर कई युवक व युवतियों को दबोचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 21, 2019/10:19 am IST

उज्जैन। शासकीय प्रसूता और शिशु अस्पताल चरक भवन में चल रहे सेक्स रेकेट को उज्जैन पुलिस ने पकड़ा है। अस्पताल के कर्मचारी और सायकल स्टैंड के कर्मचारियों की मदद से अस्पताल के खाली पड़े माले पर बड़े स्तर पर वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा किया जा रहा था। पुलिस मामले में बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है |

read more: मंत्रियों-कांग्रेस विधायकों को फंसाने बीजेपी ने रचा है हनी ट्रैप का जाल, कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा- स्टोरी पूरी होने पर मज़ा आयेगा

उज्जैन पुलिस को पिछले कई दिनों से शासकीय अस्पताल के चरक भवन में देह व्यापार की जानकारी लग रही थी, जिस पर पुलिस की टीम लगी हुई थी, देह व्यापारी की शिकायत थी की अस्पताल के पांचवे माले के ऊपर खाली बड़े भवन में कुछ लोगों के द्वारा देह व्यापार का काम किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

read more: मकान मालिक ने किया मासूम से दुष्कर्म, बड़ी बहन की बहादुरी से बची बच्ची की जान

पुलिस के हाथ लगी लडकियों से पूछताछ की जा रही है और इस धंधे में शामिल लोगों की तलाश कर रही है, प्रसूता महिलाओं लिए बने अस्पताल में देह व्यापार की खबर और पुलिस की दबिश के बाद मामले में सच्चाई आने से हडकंप मची हुई है। दरअसल सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में 7 मंजिला चरक अस्पताल बनाया गया था। जिसका प्रसूता और शिशु अस्पताल के रूप में उपयोग शुरू हुआ, संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल इसे माना जाता है। अस्पताल में जरुरत के हिसाब से 5 मंजिल तक उपयोग शुरू किया गया जिसके बाद ऊपर के दो माले खाली पढ़े हुए हैं जिसमे बदमाशो के द्वारा अकृत्य किया जा रहा था। पुलिस ने अभी तक हिरासत में आई युवती और युवकों को मीडिया से दूर ही रखा है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/1ZLpTfwaqak” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>