न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने वाले को 42 करोड़ का हर्जाना देने का आदेश  | Revenge Porn Case:

न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने वाले को 42 करोड़ का हर्जाना देने का आदेश 

न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने वाले को 42 करोड़ का हर्जाना देने का आदेश 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : April 13, 2018/5:20 am IST

कैलिफॉर्निया। अमेरिका के कैलिफॉर्निया में एक फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बदला लेने की नीयत से महिला की न्यूड तस्वीर और वीडियो पोस्ट करने के मामले में एक शख्स को पीड़िता को 42 करोड़ रुपये का हर्जाना चुकाने का आदेश दिया है। रिवेंज पॉर्न मामलों में यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा हर्जाना है। 

ये भी पढ़े –श्री रेड्डी ने खोले टाॅलीवुड के कई और राज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट

 

बताया जा रहा है कि एक अज्ञात महिला ने डेविड इलमा नाम के शख्स पर सिविल कोर्ट में केस फाइल किया था। साल 2013 में महिला और उसके बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप हुआ था। इसके बाद से ही शख्स ने महिला की अश्लील तस्वीरें और विडियो पॉर्नोग्रफी वेबसाइट्स पर डालने शुरू कर दिए। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, शख्स ने महिला को धमकी दी कि वह उसकी जिंदगी इतनी बर्बाद कर देगा कि वह आत्महत्या कर लेगी। 

ये भी पढ़े –उन्नाव-कठुवा रेप केस का विरोध, इंडिया गेट पर कांग्रेस ने किया कैंडल मार्च

कोर्ट ने अपने आदेश में 4 लाख 50 हजार डॉलर कॉपीराइट उल्लंघन, 30 लाख डॉलर गंभीर मानसिक तनाव और 3 लाख अन्य क्षतियों की पूर्ति के लिए चुकाने का आदेश दिया। इस पूरे मामले में दोषी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

web team IBC24