पाकिस्तान की जेल से छूट कर अपने वतन पहुंचा रीवा का युवक, 5 साल पहले हुआ था लापता, चेहरे पर साफ दिखाई दे रही जुल्म की दास्तां | Rewa's young man, who escaped from Pakistan's jail and reached his homeland,

पाकिस्तान की जेल से छूट कर अपने वतन पहुंचा रीवा का युवक, 5 साल पहले हुआ था लापता, चेहरे पर साफ दिखाई दे रही जुल्म की दास्तां

पाकिस्तान की जेल से छूट कर अपने वतन पहुंचा रीवा का युवक, 5 साल पहले हुआ था लापता, चेहरे पर साफ दिखाई दे रही जुल्म की दास्तां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 18, 2020/1:05 pm IST

रीवा। रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छंदहई गांव का रहने वाला युवक अनिल साकेत आज पाकिस्तान की लाहौर जेल से रिहा होकर अपने वतन, अपने घर वापस आया है जिसके बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है और अपने लाल की वतन वापसी पर लोग खुशहाली मना रहे हैं। अनिल साकेत 5 वर्ष पूर्व यानी 2015 में लापता हो गया था जिसके बाद परिजनों ने अनिल साकेत की गुमशुदगी की रिपोर्ट नजदीकी थाने में दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक अजय विश्नोई का दावा, कांग्रेस के पास खुद के नेता नहीं, बीजेपी नेताओं को खोज-खोजकर दे…

वर्ष 2019 में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के द्वारा नईगढ़ी थाना क्षेत्र से लापता युवक अनिल साकेत की जानकारी मांगी गई जिसके बाद पता चला की रीवा का लाल अनिल साकेत पाकिस्तान के लाहौर जेल में कैद है और फिर परिजनों सहित देश-विदेश की लोगों ने उसकी रिहाई की कामना शुरू कर दी तथा रीवा के लोकसभा और राज्यसभा के स्थानीय सांसदों के द्वारा यह मुद्दा सदन तक पहुंचाया गया जिसके बाद 14 सितंबर 2020 को पाकिस्तान सरकार के द्वारा 14 सितंबर को अनिल साकेत के साथ जेल में बंद तकरीबन 111 कैदियों की रिहाई की गई।

ये भी पढ़ें: होटल सेंट्रल पार्क पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस पदाधिकारियों …

अब आज अनिल साकेत के वतन वापसी की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो घरवालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और माता की आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे, आज रीवा का लाल जैसे ही अपनी सरजमीं पर आता है तो मासूमियत भरी निगाहों से लोगों को देखते हुए खुश होता है, मगर पाकिस्तानियों के द्वारा किए गए जुल्मों के कारण वह कुछ बोलने में सक्षम नहीं दिखा। उम्मीद है कि समय के साथ वह ठीक हो जाएगा।