मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय | Robert Vadra arrives at ED office for questioning by money laundering case

मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय

मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : February 20, 2019/6:07 am IST

नई दिल्ली।गांधी परिवार के दामाद और मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी रॉबर्ट वाड्रा आज फिर प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे हैं। ज्ञात हो कि रॉबर्ट वाड्रा लंदन स्थित संपत्ति की खरीद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रोज ईडी दफ्तर जा रहे है। दरअसल रॉबर्ट वाड्रा की जमानत याचिका बढ़ाने के वाद कोर्ट ने उन्हें साफ कर दिया था कि वे जब भी ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा हमेशा हाजिर होंगे।

ये भी पढ़ें –सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला अनिल अंबानी को लौटना होगा 453 करोड़, वर्ना हो जाएगी जेल

ज्ञात हो कि ED की टीम ने पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजाहै। नई दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ़्तर में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की जाएगी. लंदन स्थित कई बेनामी सम्पतियों के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन पर मामला दर्ज किया है। साथ ही आर्म्स डीलर संजय भंडारी के साथ कारोबारी रिश्ते और उससे मिले प्रॉफिट के मसले पर भी पूछताछ की जा रही है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Delhi: Robert Vadra arrives at Enforcement Directorate (ED) office for questioning by ED in money laundering case linked to purchase of his London based property. <a href=”https://t.co/R9tbJdEFwz”>pic.twitter.com/R9tbJdEFwz</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1098087367993221122?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 20, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

रॉबर्ट वाड्रा के लिए राहत की बात यह है कि प्रवर्तन निदेशालय फिलहाल उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकता है। कोर्ट की तरफ से वाड्रा को 2 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली हुई है।