आरटीओ की कार्रवाई, 22 ओवरलोडेड वाहन जब्त, हुक्म की तामील नहीं करने पर निरीक्षक निलंबित | RTO action seized 22 overloaded vehicles

आरटीओ की कार्रवाई, 22 ओवरलोडेड वाहन जब्त, हुक्म की तामील नहीं करने पर निरीक्षक निलंबित

आरटीओ की कार्रवाई, 22 ओवरलोडेड वाहन जब्त, हुक्म की तामील नहीं करने पर निरीक्षक निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 4, 2019/10:20 am IST

रायपुर। प्रदेश में अब ओवरलोड वाहन चलाने पर परिवहन विभाग ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं। बुधवार को बलौदाबाजार जिले में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमेंट फैक्ट्रियों की करीब 22 ओवर लोड ट्रकों को जब्त की है। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त की अगुवाई में रायपुर उड़न दस्ते ने ये कार्रवाई की है।

पढ़ें- गोद ली हुई बच्चियों पर जुल्म करता था देशमुख परिवार, मासूम के शरीर प…

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त ने बताया कि बलौदाबाजार इलाके में सीमेंट फैक्ट्रियों से ओवर लोड चल रही 22 गाड़ियां जब्त की है। उन्होंने बताया कि बलौदाबाजार इलाके में लगातार ओवरलोड गाड़ियां चलने की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद बलौदाबाजार RTO को कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे।

पढ़ें- डीकेएस अस्पताल में मिला गुप्त लॉकर, पुनीत गुप्ता के शयन कक्ष में मौ…

लेकिन विभाग की मंशानुसार कार्रवाई नहीं हो रही थी जिसके बाद रायपुर उडनदस्ते ने ये कार्रवाई की है। साथ ही विभाग के निर्देश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने पर बलौदाबाजार में पदस्थ परिवहन इंस्पेक्टर निकुंज को निलंबित करते हुए RTO बलौदाबाजार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।