दो दिन में एक ही जगह दो ट्रेन पटरी से उतरी, अधिकारी बजा रहे जांच का डमरू | Same place in two days two Train derailed

दो दिन में एक ही जगह दो ट्रेन पटरी से उतरी, अधिकारी बजा रहे जांच का डमरू

दो दिन में एक ही जगह दो ट्रेन पटरी से उतरी, अधिकारी बजा रहे जांच का डमरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : September 19, 2017/6:15 am IST

 

सीतापुर। लगातार हादसों के दौर से गुजर रही भारतीय रेलवे के लिए मंगलवार को फिर एक बुरी खबर आई, वीरवार के दिन सुबह सीतापुर के पास एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया हांलाकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन दुर्घटना की खबर लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के दल मौके का मुआयना करने निकल पडे़। अधिकारियों ने बताया कि इंजन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह का पता लगाया जा रहा है।

ड्रायवर सोता रहा चलती रही ट्रेन, तीन सिग्नल तोड़े टला बड़ा हादसा

अब अधिकारियों के सामने दोहरी समस्या खड़ी हो गई है क्योकि सोमवार को भी ठीक इसी जगह बुरवाल-बालामउ पैसेंजर ट्रेन ने पटरी छोड़ी थी, वैसे इस हादसे में भी किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन ठीक उसी जगह फिर ट्रेन का पटरी से उतरना जहां पहले एक ट्रेन हादसा हो चुका है कहीं ना कहीं रेलवे की कार्यशैली पर सवाल तो खड़ा करता ही है। 

ट्रेन में साथ ले जाए अपना कंबल, सरकार कर रही एसी कोच से कंबल हटाने पर विचार