फिर चलेगी समझौता एक्सप्रेस, लाहौर में फंसे हैं 35 भारतीय | Samjhauta Express will be run in Lahore, 35 Indian

फिर चलेगी समझौता एक्सप्रेस, लाहौर में फंसे हैं 35 भारतीय

फिर चलेगी समझौता एक्सप्रेस, लाहौर में फंसे हैं 35 भारतीय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : March 2, 2019/1:14 pm IST

नई दिल्ली।भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाली समझौता एक्सप्रेस 3 मार्च से फिर शुरू होगी। पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के दौरान इस ट्रेन को लाहौर से रोक दिया गया था। हालांकि ये ट्रेन कल दिल्ली से रवाना होगी। समझौता एक्‍सप्रेस के रद्द होने के बाद खबर आई थी कि लाहौर रेलवे स्‍टेशन पर 35 भारतीय फंसे हुए हैं।

भारत के एयर स्ट्राइक में जैश के आतंकियों के साथ आईएसआई के कई एजेंट भी मारे गए-सूत्र

28 फरवरी को समझौता एक्‍सप्रेस लाहौर से रद्द हो गई थी। जहां 35 भारतीय फंसे हुए हैं। इन भारतीयों में से ज्‍यादातर का वीजा खत्‍म होने वाला है।समझौता एक्‍सप्रेस को सप्‍ताह में केवल दो दिन चलाया जाता है।ये ट्रेन तीन मार्च को पाकिस्‍तान से एक बार फिर भारत के लिए रवाना की जाएगी।

गौरतलब है कि ट्रेन दिल्ली से बुधवार और रविवार को पहले अटारी बॉर्डर जाती है और फिर लाहौर पहुंचती है। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन लाहौर से अटारी के लिए सोमवार और गुरुवार को चलती है जोकि दिल्ली आती है। लेकिन बताया जाता है कि गुरुवार को ये ट्रेन लाहौर से चली ही नहीं है।

 
Flowers