राज्यमंत्री OPS भदौरिया के बंगले पर रेत माफियाओं ने की फायरिंग, भूरा और बंटी यादव का नाम आया सामने | Sand mafia firing on bungalow of Minister of State OPS Bhadoria

राज्यमंत्री OPS भदौरिया के बंगले पर रेत माफियाओं ने की फायरिंग, भूरा और बंटी यादव का नाम आया सामने

राज्यमंत्री OPS भदौरिया के बंगले पर रेत माफियाओं ने की फायरिंग, भूरा और बंटी यादव का नाम आया सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : February 6, 2021/5:39 pm IST

भिण्डः माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई से बौखलाए रेत माफियाओं ने शनिवार देर रात राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के बंगले पर फायरिंग की है। हालांकि इस घटना के वक्त मंत्री भदौरिया बंगल में नहीं थे और न ही किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- बच्चे के समान है मेरे…बड़े तो देते हैं आशीर्वाद

मिली जानकारी के अनुसार मेहंगाव के गोरमी तिराहे पर स्थित राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के बंगले पर फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि रेत माफिया भूरा यादव और बंटी यादव नामक युवक इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। गनिमत है कि इस दौरान मंत्री भदोरिया बंगल में नहीं थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Read More: जेल अधीक्षक ने मुनव्वर फारुकी को रिहा करने से किया मना, देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में SC से मिली थी अंतरिम जमानत, जानिए वजह