रायपुर में इकठ्ठे हुए प्रदेशभर के सरपंच, सरकार पर दबाव बनाने गठित किया संघ | sarpanch across chhattisgarh form a union called chhattisgarh sarpanch sangh

रायपुर में इकठ्ठे हुए प्रदेशभर के सरपंच, सरकार पर दबाव बनाने गठित किया संघ

रायपुर में इकठ्ठे हुए प्रदेशभर के सरपंच, सरकार पर दबाव बनाने गठित किया संघ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : February 22, 2018/2:00 pm IST

रायपुर। प्रदेश भर के पंच और सरपंच को मजबूत करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरपंच संघ का गठन किया गया है। गुरुवार को रायपुर में प्रदेश के सभी सरपंचो की बैठक बुलाई गई, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ को पांच जोनो में बांटा गया। सभी जोनों में नेतृत्व तय करते हुए संयोजक बनाए गए है, जो आने वाले समय में सरपंचों की लडाई लडेंगे।

रायपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाईट से टकराया पक्षी

रायपुर जोन के संयोजक हिम्मत चंद्राकर के मुताबिक बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी सरपंचों को एक जुट करना था, इसके साथ ही उन्होंने अब सभी जोनों के माध्यम से सरकार के सामने अपनी प्रमुख मांगों को रखने का फैसला किया है। जिसमें वेतन मानदेय और मनरेगा का भुगतान प्रमुख है, इसके साथ ही सरकार पर अपनी मांगों को लेकर संघ के माध्यम से दबाव बनाने का फैसला किया है।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers