सरपंच-सचिव डकार गए पंचायत के 25 लाख रूपए, 420 का केस दर्ज | Sarpanch-Secretary grabbed 25 lakh rupees of Panchayat

सरपंच-सचिव डकार गए पंचायत के 25 लाख रूपए, 420 का केस दर्ज

सरपंच-सचिव डकार गए पंचायत के 25 लाख रूपए, 420 का केस दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : March 14, 2019/5:09 am IST

महासमुंद। महासमुंद के पिथौरा पुलिस ने किशनपुर सरपंच-सचिव पर 420 का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पंचायत की राशि में गड़बड़ी करते हुए 14वें वित्त की राशि, निर्माण कार्य, नरेगा की राशि, स्वच्छ भारत मिशन में गड़बड़ी और हितग्राहियों से वसूली के साथ-साथ सरपंच पर अपने परिवार को गलत तरीके से सरकारी फायदा पहुंचाने और फर्जी बिल लगाने का आरोप है।

पढ़ें-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्यपाल को डकैत ने दी जान से मारने की धमकी, 50 करोड़ फिरौती की मांग

सरपंच सचिव ने मिलीभगत कर पंचायत के करीब 25 लाख की राशि का बंदरबाट किया था। जिसकी 2 माह पहले जिला पंचायत में शिकायत हुई थी। शिकायत के बाद जिला पंचायत सीईओ ने जांच टीम गठित किया था।जांच में टीम गड़बड़ी की शिकायत को सही पाया। जिसके बाद पिथौरा पुलिस को जनपद सीईओ ने एफआईआर दर्ज करने प्रतिवेदन सौंपा था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने आज दोनों पर मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत किशनपुर का है।

 
Flowers