राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल बोले- सतयुग, द्वापरयुग में भी होते थे अपराध, इस युग में सरकार अलग से क्या करेगी | Satyuga, Dwaparyuga were also crimes, now what will the government do separately says by Minister of State Ramkhilavan Patel

राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल बोले- सतयुग, द्वापरयुग में भी होते थे अपराध, इस युग में सरकार अलग से क्या करेगी

राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल बोले- सतयुग, द्वापरयुग में भी होते थे अपराध, इस युग में सरकार अलग से क्या करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 2, 2020/3:26 pm IST

रीवा: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारिखों का ऐलान हो चुका है। तारिखों के ऐलान होने के साथ ही प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी बात कही है। राम खिलावन पटेल ने कहा है कि सतयुग, द्वापरयुग भी होते थे अपराध, अब सरकार अलग से क्या करेगी।

Read More: हाथरस घटना: CM भूपेश बघेल बोले- मोदी-योगी का शासन प्रजातंत्र के लिए घातक, सांत्वना देने वालों के साथ हो रही मारपीट

दरसअल राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल रीवा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान पिछड़ा आयोग के पुनर्गठन के लिए शिवराज सरकार की पीठ थपथपाई है। वहीं, प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सतयुग, द्वापरयुग भी अपराध होते थे, अब सरकार अलग से क्या करेगी। उन्होंने आगामी उपचुनाव में भाजपा की 28 सीटों पर जीत का दावा भी किया है।

Read More: कांग्रेस प्रत्याशी के बिगड़े बोल- मां का दूध पिया है तो फूल सिंह बरैया से मुकाबला कर ले, सीएम शिवराज ने किया पलटवार, कही ये बात