SBI ने बदले 1200 ब्रांच के नाम और IFSC कोड | SBI changed the names of 1200 branch and IFSC code

SBI ने बदले 1200 ब्रांच के नाम और IFSC कोड

SBI ने बदले 1200 ब्रांच के नाम और IFSC कोड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : December 8, 2017/7:56 am IST

भारतीय स्टेट बैंक ने देशभर में अपने 1200 ब्रांचों के नाम और IFSC कोड में बदलाव किया है. SBI ने  मुंबई. दिल्ली, बेंगलुरू, चंडीगढ़, अहमादबाद, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, पटना भोपाल और दूसरे शहरों के ब्रांच के नाम और IFSC कोड बदले हैं.

ये भी पढ़ें- सस्ते कर्ज का जारी इंतजार, ग्रोथ रेट अनुमान 6.7 बरकरार –रिजर्व बैंक

पुराने शाखाओं के नाम और IFSC कोड डालने से ट्रांजेक्शन की प्रकिया पूरी नहीं होगी. SBI के वेबसाइट पर बदले गए शाखाओं और IFSC कोड की डिटेल देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय स्टेट बैंक में कितना होना चाहिए मिनिमम बैलेंस

दिल्ली के IFSC टावर ब्रांच अब नेहरू प्लेस ब्रांच कर दिया गया है. पहले इसका कोड 04688 था। अब 32602 हो गया है। वहीं इसका IFSC कोड भी अब SBIN04688 हो गया है, जो पहले SBIN32602 था। वहीं अहमदाबाद के गोपीपुर ब्रान्च अब सूरत मेन (चौक बाजार) हो गया है। इस शाखा का कोड पहले 2649 थी, इसे बदलकर 488 कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- इग्नू का पेपर हुआ लिक,लाखों रूपए के फर्जीवाड़े की शंका

 

 

वेब डेस्क, IBC24 

 
Flowers