विकास के लिए सरकार ने भेजे पैसे, लेकिन डकार गए सचिव और सरपंच | Scam: Sarpanch and Panchayat Sachiv embezzlement fund of Development

विकास के लिए सरकार ने भेजे पैसे, लेकिन डकार गए सचिव और सरपंच

विकास के लिए सरकार ने भेजे पैसे, लेकिन डकार गए सचिव और सरपंच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 10, 2021/1:35 pm IST

ग्वालियर: भले ही केंद्र ओर राज्य सरकार पंचायतों की तस्वीरें सुधारने के करोड़ों रुपए खर्च लें, लेकिन उनमें भी भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ग्वालियर का है, जहां विकास कार्यों की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि 70 से ज्यादा पंचायत सचिव और सरपंचों ने, बिना विकास के ही लाखों रुपए की सरकारी राशि हड़प ली है। मामले में अब कई सरपंच और सचिवों पर कार्रवाई हो सकती है।

Read More: IFS officers transferred MP : प्रदेश में तीन IFS अधिकारियों के तबादले, दो जिलों के DFO बदले गए, देखें सूची

जांच के बाद सीईओ जिला पंचायत किशोर कान्याल ने संबंधित सरपंच और सचिवों को नोटिस भेजा है और राशि वापस मांगी है। अभी तक लगभग 36 लाख रुपए की गबन की गई राशि वापस आ भी गई है और राशि वापस आना बाकी है। 

Read More: जिंदा नवजात बच्ची को मृत बताकर कूड़ेदान में फेंका, ​प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर

दरअसल ये राशि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं के तहत गांव के विकास के नाम पर दी गयी थी। लेकिन गांव के पंचायत सचिव और सरपंचों ने फर्जीवाड़ा कर उस राशि को निकाल लिया था।

Read More: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क पहनना नहीं जरूरी, केंद्र की नई कोरोना गाइडलाइन.. देखिए

 
Flowers