स्कूल शिक्षा मंत्री बोले 'पहले मिडिल स्कूल खोलने का विचार', बच्चे मास्क पहनेंगे..हाथ धोएंगे और पाली में लगेंगी क्लास | School Education Minister said 'first thought of opening a middle school'

स्कूल शिक्षा मंत्री बोले ‘पहले मिडिल स्कूल खोलने का विचार’, बच्चे मास्क पहनेंगे..हाथ धोएंगे और पाली में लगेंगी क्लास

स्कूल शिक्षा मंत्री बोले 'पहले मिडिल स्कूल खोलने का विचार', बच्चे मास्क पहनेंगे..हाथ धोएंगे और पाली में लगेंगी क्लास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : June 1, 2020/8:31 am IST

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने जुलाई से प्रदेश में स्कूल खोलने और बच्चों की स्कूल में सुरक्षा पर बयान दिया है। शिक्षामंत्री ने कहा कि पहले मीडिल स्कूल खोलने का विचार चल रहा है। बच्चे मास्क पहनेंगे, साबुन से हाथ धोएंगे, क्लास को पाली में लगाया जा सकता है। वहीं अलग-अलग दिन क्लास लगाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: केरल पहुंचा मानसून, दक्षिण तटीय इलाकों में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश, 9 जिलों में येलो अलर्ट

जुलाई में स्कूल खोलने पर मंत्री ने कहा कि एक जुलाई की तारीख़ तैयारी करने के लिए है। अगर इस तारीख़ तक स्थिति सामान्य रहेगी तब स्कूल खुलेंगे। इससे पहले जून के अंतिम हफ़्ते में स्कूल खोलने को लेकर तैयारियों और सुरक्षा उपायों पर समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट का विस्तार टला, सिंधिया के प्रभाव वाले इलाक…

बता दें कि सरकार ने एक जुलाई से स्कूल खोलने की घोषणा की है, जिसके बाद छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी पर शिक्षामंत्री ने अपनी बात रखी है।

ये भी पढ़ें: PHQ में पदस्थ IPS नेहा चंपावत का तबादला, होंगी छत्त…