सिंधिया आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री से भी करेंगे मुलाकात | Scindia will perform power show today Will also meet Union Minister

सिंधिया आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री से भी करेंगे मुलाकात

सिंधिया आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री से भी करेंगे मुलाकात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 16, 2019/3:05 am IST

ग्वालियर।  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार की सुबह ग्वालियर आ गए है। सिंधिया दिनभर ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेगें। दोपहर 2.30 बजे सिंधिया ग्रामीणों पंच-सरपंचों से सीधे संवाद करने के लिए हस्तिनापुर जाएंगें। इस दौरान एक हजार बाइकों के साथ रैली की जाएंगी। इसे सिंधिया समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। इस शक्ति प्रदर्शन को पीसीसी अध्यक्ष के साथ निगम मंडलों व प्राधिकरणों की दावेदारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 इनामी नक्सली ढेर

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 घंटे प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के माताजी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए आर्य नगर मुरार जाएंगें। इसके अलावा जैन समाज के क्षमावाणी पर्व में चेंबर ऑफ कॉमर्स में भी शिरकत करेंगे। वहीं सूफी संत हजरत मंशूर शाह औलिया बाबा का 271 वां उर्स मनाया जाएगा। इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम को 5 बजे दरगाह पर पहुंचकर जियारत करेंगे।

ये भी पढ़ें- सेंट्रल आर्डिनेंस डिपो से AK-47 राइफल की तस्करी, जिसे पहले बचाया अब…

आपको बता दें कि सिंधिया परिवार के गोरखी देवघर के अंदर बाबा हजरत मंशूर शाह की गद्दी, खड़ाऊ, ताबीज, माला रखे हुए हैं। यह बाबा ने 272 वर्ष पूर्व सिंधिया राजपरिवार को आशीर्वाद स्वरूप दिए थे। इसके साथ ही शाम 7 बजे ग्वालियर से प्रस्थान करके रात 10 बजे चन्देरी पहुचेंगे। अगले दिन 17 सितंबर को मुंगावली विधानसभा के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा करके 3 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gPd80Rm902Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>