सिंधिया का हमला, बोले- भ्रष्टाचार, अवैध खनन और ट्रांसफर उद्योग में लिप्त थी कांग्रेस सरकार, अब भ्रष्टाचारी बंद विकासकारी शुरू | Scindia's attack, said - Congress government was involved in corruption, illegal mining and transfer industry

सिंधिया का हमला, बोले- भ्रष्टाचार, अवैध खनन और ट्रांसफर उद्योग में लिप्त थी कांग्रेस सरकार, अब भ्रष्टाचारी बंद विकासकारी शुरू

सिंधिया का हमला, बोले- भ्रष्टाचार, अवैध खनन और ट्रांसफर उद्योग में लिप्त थी कांग्रेस सरकार, अब भ्रष्टाचारी बंद विकासकारी शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 11, 2020/8:16 am IST

ग्वालियर। उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमर कस ली है, आज उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार में चंबल के साथ-साथ पूरे प्रदेश की अनदेखी हुई, मैं वादाखिलाफी को लेकर सड़कों पर उतरा हूंं।

ये भी पढ़ें:सड़कों पर अनावश्यक मोड़ न रखें, स्ट्रीट लाइट चालू रहे और बाइक स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई ह…

इसके साथ ही उन्होने कहा कि पिछली सरकार भ्रष्टाचार, अवैध खनन और ट्रांसफर उद्योग में लिप्त थी, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार में अब भ्रष्टाचारी बंद विकासकारी शुरू हो गयी हैै।

ये भी पढ़ें:नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव से निकाला, पुलिस के जवान पर लगाया …

बता दें कि आज सीएम शिवराज सिंह ग्वालियर के पोहरी, करैरा, डबरा प्रवास पर हैं, ग्वालियार विधानसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।