पीएम मोदी का पु​तला जलाते समय झुलसा युवक कांग्रेस नेता, पुलिस पर ही मढ़ दिया आरोप | Scorched young man burns PM Modi's fire, accuses police

पीएम मोदी का पु​तला जलाते समय झुलसा युवक कांग्रेस नेता, पुलिस पर ही मढ़ दिया आरोप

पीएम मोदी का पु​तला जलाते समय झुलसा युवक कांग्रेस नेता, पुलिस पर ही मढ़ दिया आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : January 27, 2020/1:35 pm IST

ग्वालियर। शहर के फूलबाग चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाते समय युवक कांग्रेस का एक नेता झुलस गया। घायल नेता ने आरोप लगाया कि पुतला जलाने के दौरान पुलिस ने बेवजह पुतले को खींचने की कोशिश की जिसमें वो झुलस गया।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के आरोप में 15 कर्मचारियों पर कार्रवाई, बीजेपी ने की थी निर्वाचन आयोग से सप्रमाण शिकायत

दरसअल देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने सोमवार की शाम फूलबाग चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन जैसे ही नेताओं ने पुतले को आग लगाई तो छीना झपटी में युवा कांग्रेस महासचिव आकाश सिंह राजावत का चेहरा आग की चपेट में आ गया और वह झुलस गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : मटियाला में आप-बीजेपी …

आकाश ने आरोप लगाया कि हम आराम से पुतला जला रहे थे लेकिन पुलिस के कारण उनका चेहरा झुलस गया। यदि वो समय पर पुतला नहीं छोड़ते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2020: मंगोलपुरी विधानसभा सीट जहां स…