लॉक डाउन के दौरान शादी और अंतिम संस्कार के लिए लेनी होगी SDM की अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया निर्देश | SDM permission for marriage and funeral during lock down

लॉक डाउन के दौरान शादी और अंतिम संस्कार के लिए लेनी होगी SDM की अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

लॉक डाउन के दौरान शादी और अंतिम संस्कार के लिए लेनी होगी SDM की अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : April 22, 2020/1:50 pm IST

धमतरी: नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए वर्तमान में भारत सरकार एवं प्रदेश शासन द्वारा लाॅकडाउन घोषित किया गया है। चूंकि अप्रैल, मई और जून महीने में शादी-ब्याह का मुहुर्त होता है। इसे ध्यान में रख कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने शादी-ब्याह की अनुमति दिए जाने के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अधिकृत किया है। इसके अलावा अंत्येष्टि कार्य की अनुमति भी अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा दी जाएगी।

Read More: बड़ी राहत: 44 कोरोना मरीजों ने जीती जंग, नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी 

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं को बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं, लॉक डाउन के दौरान सांसस्कृतिक समारोह, शादी ब्याह सहित अन्य समारोह और आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। हालांकि सरकार ने 29 अप्रैल के बाद से कुछ सेवाओं में छूट देने का ऐलान किया है।

Read More: शिक्षकों को सौंपने के पूर्व उत्तर पुस्तिकाओं को किया गया सैनिटाइज, 10 दिनों में पूरा किया जाएगा मूल्यांकन कार्य