सीनियर एडवोकेट केके वेणुगोपाल देश के 15वें अटॉर्नी जनरल चुने गए | Senior Advocate KK Venugopal elected 45th Attorney General of the country

सीनियर एडवोकेट केके वेणुगोपाल देश के 15वें अटॉर्नी जनरल चुने गए

सीनियर एडवोकेट केके वेणुगोपाल देश के 15वें अटॉर्नी जनरल चुने गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 1, 2017/6:15 am IST

सीनियर एडवोकेट केके वेणुगोपाल के रुप में भारत को नया अटॉर्नी जनरल मिल गया है. 86 साल के वेणुगोपाल जानेमाने संवैधानिक विशेषज्ञ हैं और उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. मोरारजी देसाई सरकार के वक्त वेणुगोपाल अडिशनल सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं.  बताया जाता है कि पीएम मोदी के विदेश यात्रा से पहले वेणुगोपाल के पर विचार किया गया. हालांकि अभी वेणुगोपाल ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं किया है. हाल ही में लॉ मिनिस्ट्री ने वेणुगोपाल के नाम को रेफर करते हुए फाइल को पीएमओ भेजा था. 

 
Flowers