शेयर बाज़ार- सेंसेक्स 33651 के रिकॉर्ड स्तर के ऊपर बंद | Sensex closes above record level of 33651

शेयर बाज़ार- सेंसेक्स 33651 के रिकॉर्ड स्तर के ऊपर बंद

शेयर बाज़ार- सेंसेक्स 33651 के रिकॉर्ड स्तर के ऊपर बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : November 1, 2017/12:48 pm IST

शेयर बाज़ार का कारोबार बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर क्लोस हुआ है. सेंसेक्स 33651 और निफ्टी 10450 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. सेंसेक्स 387 अंक की तेजी के साथ 33600.27 के और निफ्टी 105 अंक की तेजी के साथ 10440 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। 

 

विबैंक की कल जारी रिपोर्ट के अनुसार कारोबार सुगमता के मामले में भारत 30 पायदान की छलांग लगाते हुए 100वें स्थान पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.50 फीसद और स्मॉलकैप में 0.57 फीसद की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े- शेयर बाज़ार- सेंसेक्स 53, निफ्टी 28 अंकों के गिरावट के साथ हुआ बंद

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग शेयर्स में हुई है। बैंक (1.92 फीसद), ऑटो (0.02 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.97 फीसद), एफएमसीजी (1.52 फीसद), मेटल (1.84 फीसद) और रियल्टी (2.15 फीसद) की तेजी देखने को मिली है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 29 हरे निशान में और 21 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल, एसबीआईएन, आइसीआइसीआइ बैंक, वेदांता लिमिटेड और हिंडाल्को के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट आईशर मोटर्स, इंफ्राटेल, डॉ रेड्डी, यूपीएल और एचसीएलटेक के शेयर्स में हुई है।

 

वेब डेस्क, IBC24