कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 169.56 अंक लुढ़का | Sensex down 169.56 points on last trading day of week

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 169.56 अंक लुढ़का

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 169.56 अंक लुढ़का

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : January 25, 2019/11:48 am IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 169.56 अंकों अर्थात 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 36,025.54 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 69.25 अंकों अर्थात 0.64 फीसदी की गिरावट लेकर 10,780.55 पर बंद हुआ। 

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 36,474.48 का ऊपरी स्तर तो 35,953.15 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी ने 10,931.70 का ऊपरी स्तर तो 10,756.45 के निचले स्तर को छुआ। कारोबार खत्म होने पर बीएसई पर 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 18 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 32 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही।

यह भी पढ़ें : बाबूलाल गौर का बयान- भाजपा अब कुशाभाऊ वाली पार्टी नहीं रही, वरिष्ठों को किया जाता है नजरअंदाज 

टॉप गेनर्स की बात करें  तो आज बीएसई पर यस बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टीसीएस, वेदांता लिमिटेड के शेयर रहे वहीं टॉप लूजर में मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स डीवीआर, आईसीआईसीआई बैंक और  एशियन पेंट के शेयर रहे।