अनलॉक के पहले ही दिन शेयर बाजार में दिखा उछाल, 33,303.52 पर बंद हुआ सेंसेक्स, आठ पैसे मजबूत हुआ भारतीय रुपया | Sensex ends 879.42 points higher at 33,303.52

अनलॉक के पहले ही दिन शेयर बाजार में दिखा उछाल, 33,303.52 पर बंद हुआ सेंसेक्स, आठ पैसे मजबूत हुआ भारतीय रुपया

अनलॉक के पहले ही दिन शेयर बाजार में दिखा उछाल, 33,303.52 पर बंद हुआ सेंसेक्स, आठ पैसे मजबूत हुआ भारतीय रुपया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : June 1, 2020/10:41 am IST

मुंबई: कोरोना संकट के चलते लंबे समय बाद आज शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला। लॉकडाउन में ढील मिलने के साथ ही बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। लीवाली के दम पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 879.42 अंकों की छलांग के साथ 33,303.52 के स्तर पर बंद हुआ।

Read More: समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- सरकार के दावे झूठे, मृत किसान की मदद करें..

वहीं दूसरी ओर अनलॉक के पहले ही दिन निफ्टी ने भी लंबे छलांग लगाई और 245.85 अंकों की बढ़त के साथ के स्तर पर 9,826.15 लॉक हुआ। निफ्टी ने आज 9,931.60 के उच्चतम स्तर को छूआ है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टरों तेजी रही। मेटल सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली।

Read More: भिलाई स्टील प्लांट देगा एंसीलरी उद्योगों को जीवनदान, उद्योग मंत्री की पहल पर सहायता देने का किया फैसला

बता भारतीय रुपए की करें तो बाजार खुलने के साथ ही रुपए में भी आज तेजी देखने को मिली है। आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.54 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की सरकार की योजना से धारणा को बल मिला है। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी निधियों का निवेश में तेजी आने, अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से भी निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.32 पर खुला। बाद में यह कुछ टूटा पर कारोबार के अंत में आठ पैसे की तेजी के साथ 75.54 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Read More: मशहूर सिंगर वाजिद खान की मौत से सदमे में अक्षय कुमार, बोले ‘असामयिक निधन से हैरान और दुखी हूं’

 

 
Flowers