सीरियल किलर डॉक्टर ने 100 से ज्यादा हत्याएं की और किडनी भी निकाला | Serial killer doctor committed over 100 murders

सीरियल किलर डॉक्टर ने 100 से ज्यादा हत्याएं की और किडनी भी निकाला

सीरियल किलर डॉक्टर ने 100 से ज्यादा हत्याएं की और किडनी भी निकाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : August 4, 2020/7:18 am IST

दिल्ली। 100 से ज्यादा लोगों का हत्यारा सीरियल किलर के बारे में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा की है। आरोपी देवेंद्र शर्मा 1994 में, कुख्यात डॉ अमित की गिरोह में शामिल हो गया था, जो कि गुड़गांव के किडनी कांड का मुख्य दोषी था।

पढ़ें- प्रदेश में 10 अगस्त से थम जाएंगे लाखों ट्रक, बस समे…

शर्मा ने 1994 से 2004 के बीच कम से कम 125 अवैध किडनी प्रत्यारोपण करने का दावा किया था, जिसके लिए उसे प्रति केस पांच से सात लाख रुपये मिलते थे।

पढ़ें- लद्दाख में भारत ने तैनात किए हैवी टैंक, सेना पीछे करने भारत ने दी च…

आरोपी पहले आयुर्वेदिक दवाईयों का कारोबारी था लेकिन उसका असली काम लोगों की हत्या करना था। देवेंद्र शर्मा नाम के सीरियल किलर पर करीब 100 हत्याओं में शामिल होने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक आयुर्वेदिक दवाओं के कारोबार में असफल होने के बाद उसने अपना ट्रैक बदल लिया और जुर्म की दुनिया में आ गया।

पढ़ें-  भारत में ट्रायल होगी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन, दी गई मंजूरी

देवेंद्र शर्मा पर पुलिस ने नकली गैस एजेंसी चलाने, किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट और चोरी किए गए वाहनों को बेचने का भी आरोप लगाया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सहित चार अलग-अलग राज्यों में कई केस दर्ज हैं।