बांग्लादेश हसीना के हवाले, चौथी बार बनीं प्रधानमंत्री | Sheikh Hasina becomes fourth Prime Minister of Bangladesh

बांग्लादेश हसीना के हवाले, चौथी बार बनीं प्रधानमंत्री

बांग्लादेश हसीना के हवाले, चौथी बार बनीं प्रधानमंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : January 8, 2019/4:45 am IST

बांग्लादेश। शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री पद के रूप में यह उनकी चौथी पारी है। उनकी पार्टी आवाम लीग ने चुनाव में जीत दर्ज की थी। राष्ट्रपति मो. अब्दलु हामिद ने शेखहसीना को शपथ दिलाई। हसीना के मंत्रिमंडल में 24 मंत्री, 22 राज्य मंत्री होंगे। हसीना के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ ‘ग्रैंड अलायंस’ने चुनावों में 96 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की थी। इन चुनावों में धांधली, फर्जी वोट डालने, मतदाताओं को डराने-धमकाने और हिंसा की घटनाएं सुर्खियों में रही थीं।

पढ़ें-फ्रांसीसी नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल क्रिस्टोफ प्राजुक को दिया गया गार्ड ऑफ ऑन…

हसीना एवं सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग ने इन आरोपों का खंडन किया है। हसीना की कैबिनेट में ज्यादातर नए चेहरों को जगह दी गई है। नए मंत्रिमंडल के 31 सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं। मंत्रिमंडल में विशेष रूप से अवामी लीग के सदस्य शामिल हैं।

पढ़ें- 21 करोड़ रूपए में बिकी ये मछली, जानें इसकी खासियत

बृहस्पतिवार को उन्हें चौथी बार सदन का नेता चुना गया। बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हसीना को कई लोग देश की लौह महिला कहते हैं। रक्षा मंत्रालय जैसे बड़े मंत्रालयों को हसीना के अपने पास ही रखने की अटकलों के बीच कई अनुभवी नेताओं को मंत्रिपरिषद से बाहर रखा गया।

 
Flowers