देश में जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून लागू हो जाएगा: शिवसेना | shiv sena sanjay raut said that uniform civil code will be implemented soon in the country

देश में जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून लागू हो जाएगा: शिवसेना

देश में जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून लागू हो जाएगा: शिवसेना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : August 16, 2019/9:44 am IST

नई दिल्ली: शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक पर मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘सरकार ट्रिपल तलाक बिल लेकर आई, और जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया, यह देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लाने की दिशा में शुरुआत है. मुझे लगता है, देश में यह जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.’

ये भी पढ़ें: जिले की मांग पर विधायक का बयान, मनेन्द्रगढ़—चिरमिरी संयुक्त जिला जरूर बनेगा, 

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Sanjay Raut, Shiv
Sena: The government has brought Triple Talaq Bill and revoked Article
370 in Jammu and Kashmir, it is a beginning towards bringing a uniform
civil code in the country. I think it will be implemented in the country
soon. <a
href="https://t.co/OZQvmLTG7D">pic.twitter.com/OZQvmLTG7D</a></p>&mdash;
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1162242975360929792?ref_src=twsrc%5Etfw">August
16, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘370 हटाकर देखो, इसे हटाने की हिम्मत नहीं है सरकार में, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा था कांग्रेस और विपक्ष में. लेकिन सरकार ने 370 को हटाया और पूरे देश में एक ही झंडा देश का कल 15 अगस्त को लहराया. इस देश में समान नागरिक कानून की शुरूआत हो गई है और जल्द ही इस देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून लागू हो जाएगा.’

read more: जिले की मांग पर विधायक का बयान, मनेन्द्रगढ़—चिरमिरी संयुक्त जिला जरूर बनेगा, कांग्रेस ने घोषणापत्र में किया है वादा

बता दें कि 5 अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. साथ ही जम्मू-कश्मीर भी विधानसभा वाली केंद्रशासित प्रदेश बन गया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम शिवराज सिंह, और ताई ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, उनकी 

 
Flowers