शिवराज ने 'सारे मोदी चोर हैं' बयान पर राहुल गांधी को घेरा, भगोड़े कारोबारियों को बताया कांग्रेस सरकार की देन | Shivraj attacked Rahul Gandhi on statement all 'Modi is a thief'

शिवराज ने ‘सारे मोदी चोर हैं’ बयान पर राहुल गांधी को घेरा, भगोड़े कारोबारियों को बताया कांग्रेस सरकार की देन

शिवराज ने 'सारे मोदी चोर हैं' बयान पर राहुल गांधी को घेरा, भगोड़े कारोबारियों को बताया कांग्रेस सरकार की देन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : April 20, 2019/12:53 pm IST

सूरजपुर । लोकसभा चुनाव में 23 तारीख को होने वाले मतदान के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सरगुजा लोकसभा सीट की बात करें तो यहां भाजपा के तरफ से प्रचार करने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने धुंआधार रैलियां की। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान बलरामपुर जिले के बाद सूरजपुर के विश्रामपुर पहुंच कर आम सभा को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें- साध्वी को नहीं मिली रोड शो की अनुमति, कांग्रेस विधायक ने दिग्विजय स…

सभा में शिवराज सिंह ने कांग्रेसियों को घोटालों और झूठे वादे करने वाली पार्टी बताते हुए जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी के सारे मोदी चोर हैं के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने सभा में पलटवार करते हुए उन्हें बिना बुद्वि का नेता बताया। शिवराज ने भगोड़े कारोबारियों को कांग्रेस सरकार की देन बताते हूए पूरे गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया।

 
Flowers