शिवराज कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी, अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि | Shivraj Cabinet :

शिवराज कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी, अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि

शिवराज कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी, अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 1, 2018/2:32 pm IST

भोपाल। शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। जिसके कई अहम फैसले लिए गए हैं। भोपाल में राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सरकार ने रसोइयों के मानदेय को दोगुना किया है, जोकि अब  1000 रु. से बढ़कर  2000 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में अतिथि शिक्षकों का मानदेय भी डबल कर दिया गया है, अब अतिथि शिक्षकों को 1000 से बढ़ाकर 2000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छतरपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए 300 करोड़ों स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा प्रदेश के 29 जिलों में 38 नई तहसीलों के निर्माण को भी कैबिनेट बैठक में मंजूर किया गया है। इसी के साथ सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों के हित में फैसला लिया है, जिसकी जानकारी देते हुए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा ओलंपिक एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम में खेलने खिलाड़ियों को सीधे DSP के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

देखिए कैबिनेट बैठक के अन्य मुख्य फैसले

सिवनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए 300 करोड़
सतना में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति
दतिया नगरपालिका को नगर निगम बनाने की मंजूरी 
ग्राम पंचायत बेरछा शाजापुर को नगर परिषद बनाने की मंजूरी
भिंड नगर पालिका को नगर निगम बनाने की मंजूरी

 

 

वेब डेस्कIBC24