MP में सब्ज़ी की कीमत तय करने के लिए बनेगा विपणन आयोग, 10 जून से उड़द की खरीदी | shivraj cabinet decision

MP में सब्ज़ी की कीमत तय करने के लिए बनेगा विपणन आयोग, 10 जून से उड़द की खरीदी

MP में सब्ज़ी की कीमत तय करने के लिए बनेगा विपणन आयोग, 10 जून से उड़द की खरीदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : June 7, 2017/10:05 am IST

मध्यप्रदेश सरकार ने 24 घंटे के भीतर तीसरी बार कैबिनेट की बैठक बुलाई। भोपाल में कृषि कैबिनेट की बैठक में किसानों को राहत देने के लिए कई फैसले किए गए। सब्जी की कीमत तय करने के लिए विपणन आयोग का गठन होगा। 10 जून से उड़द की खरीदी होगी और कृषि उपज के तत्काल भुगतान के निर्देश जारी होंगेय़ फसल स्थिरीकरण कोष के लिए 1000 करोड़ रु मंजूर किए गए हैं।नगद भुगतान को लेकर संशोधन आदेश जारी किए गए हैं। नकदी उपलब्धता के आधार पर कैश भुगतान होगा और इसके लिए बैंक और वित्त मंत्रालय से बात की जाएगी।