कैबिनेट की बैठक से पहले शिवराज ने दिया आयोग को आश्वासन, आचार संहिता का होगा पूरा पालन | shivraj cabinet meeting today

कैबिनेट की बैठक से पहले शिवराज ने दिया आयोग को आश्वासन, आचार संहिता का होगा पूरा पालन

कैबिनेट की बैठक से पहले शिवराज ने दिया आयोग को आश्वासन, आचार संहिता का होगा पूरा पालन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : December 5, 2018/5:27 am IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आचार संहिता के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक लेंगे। शिवराज ने आयोग को आश्वासन दिया है कि बैठक के दौरान आचार संहिता का पूरा पालन किया जाएगा। सरकार ने सफाई दी है कि बैठक के दौरान कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया जाएगा।

पढ़ें- कांग्रेसियों को मतगणना में गड़बड़ी की आशंका, बुलाई काउंटिंग में बैठने वाले एजेंट्स की बैठक

कैबिनेट बैठक में सभी ऐसे मुद्दे रखे जाएंगे जिन पर पिछली कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में डेंगू ,जीका वायरस को लेकर भी चर्चा की जायेगी। कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज धान की कम खरीदी को लेकर भी चर्चा कर सकते है। इसके ठीक बाद मुख्यमंत्री परिवार समेत राजस्थान या गुजरात अवकाश पर जाएंगे। हालांकि अभी स्थान तय नहीं हैं।

आपको बतादें ने शिवराज कैबिनेट की बैठक को लेकर कांग्रेस ने आचार संहिता का उल्लंघन करार देकर चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। बैठक से पहले शिवराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस देकर बैठक की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बैठक में आचार संहिता का पुरा ध्यान रखा जाएगा।

 
Flowers