शिवसेना ने बीजेपी पर फिर बोला हमला, कहा- राम मंदिर बनवाओ वरना लोकसभा चुनाव में राम नाम… | Shivsena Attack On BJP :

शिवसेना ने बीजेपी पर फिर बोला हमला, कहा- राम मंदिर बनवाओ वरना लोकसभा चुनाव में राम नाम…

शिवसेना ने बीजेपी पर फिर बोला हमला, कहा- राम मंदिर बनवाओ वरना लोकसभा चुनाव में राम नाम…

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 9, 2018/12:43 pm IST

मुंबई। शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना ने बीजेपी से कहा है कि यदि जल्द से जल्द राम मंदिर का काम शुरू नहीं हुआ तो अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है। सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है कि ‘जल्‍द से जल्‍द राम मंदिर का निर्माण करे बीजेपी, वरना आगामी लोकसभा चुनाव में राम नाम सत्‍य…के लिए तैयार रहे’।

संपादकीय में आगे लिखा गया है कि बाबरी मस्जिद को शिव सैनिकों ने गिराया और उस समय बाला साहेब ठाकरे ने इसकी जिम्‍मेदारी भी ली थी अब जब बीजेपी की सरकार केंद्र में है, ऐसे में राम मंदिर के निर्माण में देर क्‍यों की जा रही हैशिवसेना ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जल्‍द से जल्‍द कराया जाना चाहिए वरना आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी

यह भी पढ़ें : पढ़ें-पढ़ाएं : गोठ एप के माध्यम से जानिए, वनवासी बच्चों के लिए चल रही है शिक्षा योजनाएं

सामना के संपादकीय में कहा गया है कि बीजेपी नेताओं ने सत्‍ता में आने से पहले राम मंदिर बनाने का वादा किया था, लेकिन अब वे इस वादे को भूल गए हैं लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार को राम मंदिर का निर्माण शुरू कराना चाहिए बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में बीजेपी ने राम मंदिर को भी शामिल किया था

वेब डेस्क, IBC24