ये सच है... भारत में यहां बिना दुकानदार के खुलती है दुकानें, देखें वायरल हो रही ये तस्वीर | Shops open in India without shopkeepers, see this picture going viral

ये सच है… भारत में यहां बिना दुकानदार के खुलती है दुकानें, देखें वायरल हो रही ये तस्वीर

ये सच है... भारत में यहां बिना दुकानदार के खुलती है दुकानें, देखें वायरल हो रही ये तस्वीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 22, 2020/11:53 am IST

नई दिल्ली। भारत में एक ऐसी भी परंपरा हैं जहां बिना दुकानदार के ही दुकानें चलती हैं। आपको ये जानकार थोड़ी हैरानी जरूर होगी। आपको बता दें कि मिजोरम में एक समुदाय द्वारा इस अनोखी और अद्भुत परंपरा को अपनाया जाता है। जिसका लोग पालन भी करते हैं।

Read More News: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, 15 दिनों में हुई भारी बढ़ोतरी

दरअसल हम बात कर रहे हैं मिजोरम की राजधानी आइजोल से कुछ ही दूर स्थित सेलिंग शहर की। यहां ‘नगहा लो डावर संस्कृति’ परंपरा का पालन किया हैं। इसके तहत बिना दुकानदारों की मौजूदगी के दुकानें खोली जाती हैं। वहीं ग्राहक अपनी पसंद का सामान खरीदकर पैसा डिब्बे में डालकर चले जाते हैं।

Read More News: क्वारंटाइन सेंटर में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्री घायल, कोरबा में करंट की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर 

बता दें कि ‘माइ हाउस इंडिया’ ट्विटर हैंडल से इसकी तस्वीर पोस्ट की है। पोस्ट में लिखा- यहां दुकानदार दुकानें खोलते हैं और उसमें पैसों के लिए एक डिब्बा रख देते हैं। ये दुकानें विश्वास के सिद्धांत पर चलती हैं, लोग जो चाहें वे ले सकें और पैसों को डिब्बे में डाल दें।

Read More News:राज्य में भर्ती प्रकिया पूरी न होने से युवाओं में रोष, पूर्व सीएम ने पत्र लिखकर CM और DGP से की ये मांग…देखिए

इस ट्वीट पर लोगों के अच्छे कमेंट्स भी आ रहे हैं। कई लोगों ने इसे भारतीय एकता का प्रतीक बता रहे हैं। बता दें कि मिजोरम में यह परंपरा विश्वास के सिद्धांत पर चलती हैं, लोग जो चाहें वे ले सकें और पैसों को डिब्बे में डाल दें। वहीं ट्वीट के बाद यह तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More News:  भारतीय वन सेवा के 23 अफसरों का तबादला आदेश जारी, देखिए सूची