12वीं एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेया ने जीता गोल्ड, ताइवान में आयोजित प्रतियोगिता में किया सपना साकार | Shreya won gold at the 12th Asian Airgun Shooting Championship Targeted gold in competition held in Taiwan

12वीं एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेया ने जीता गोल्ड, ताइवान में आयोजित प्रतियोगिता में किया सपना साकार

12वीं एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेया ने जीता गोल्ड, ताइवान में आयोजित प्रतियोगिता में किया सपना साकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : March 28, 2019/11:48 am IST

जबलपुर । संस्कारधानी की महिला खिलाड़ी ने पूरे देश का नाम रोशन किया है। 12वीं एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में जबलपुर की श्रेया अग्रवाल ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है। ताइवान में आयोजित 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट कैटेगरी में श्रेया ने गोल्ड जीता है। गुरुवार को खेले गए था फाइनल मुकाबले में श्रेया ने अपनी साथी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की। श्रेया ने जबलपुर की गन फॉर ग्लोरी शूटिंग एकेडमी की छात्रा हैं ।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी से कौन होगा इस सीट का दावेदार?

ताइवान में आयोजित 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट कैटेगरी में श्रेया ने स्वर्ण पदक जीता। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रेया अग्रवाल ने सोने पर निशाना साधा। श्रेया का बचपन से सपना है कि वह विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीते,आखिरकार उनका ये स्वप्न पूरा हुआ। श्रेया अब शूटिंग प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन बनना चाहती हैं।