UPSC में भिलाई की सिमी करण को 31वीं रैंक, इंजीनियर से बनीं IAS | Simi Karan of Bhilai ranked 31st in UPSC, Engineer-turned-IAS

UPSC में भिलाई की सिमी करण को 31वीं रैंक, इंजीनियर से बनीं IAS

UPSC में भिलाई की सिमी करण को 31वीं रैंक, इंजीनियर से बनीं IAS

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : August 4, 2020/11:08 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। UPSC में छत्तीसगढ़ से पांच छात्रों को सफलता मिली है। पांचों छात्रों का चयन होने पर सीएम बघेल ने छात्रों को बधाई दी है।

पढ़ें- रायपुर के आयुष खरे ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 में हासिल किए 267 रैंक.. देखिए नतीजे

UPSC में चयनीत छात्र

सिमी करण AIR 31

उमेश प्रसाद गुप्ता AIR 162
सूथान AIR 209

आयुष खरे AIR 267
योगेश कुमार पटेल AIR 434

पढ़ें- एक के बाद एक कई धमाकों से दहले लोग, चोर ने चोरी के बाद पटाखा दुकान …

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। इस परीक्षा में प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में AIR 1 रैंक हासिल की है।

पढ़ें- रक्षाबंधन पर ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ छत्तीसगढ़ …

वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं। इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ भ‍िलाई की रहने वाली सिमी करन ने 31वीं रैंक हासिल करके अपने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। सिमी करण 2015 में सीबीएसई परीक्षा में भी छत्तीसगढ़ में टॉपर थी।