सिम्स आगजनी, एक और नवजात की मौत, चार दिन पहले ही कराया गया था भर्ती | SIMS arson the death of another infant

सिम्स आगजनी, एक और नवजात की मौत, चार दिन पहले ही कराया गया था भर्ती

सिम्स आगजनी, एक और नवजात की मौत, चार दिन पहले ही कराया गया था भर्ती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : January 23, 2019/7:33 am IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में मंगलवार को हुए आगजनी के चलते बुधवार को एक और नवजात की मौत हो गई। इस हादसे में अब तक दो नवजात की मौत हो चुकी है। बुधवार को जिस नवजात की मौत हुई उसे चार दिन पहले ही इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि बिलासपुर स्थित सिम्स में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अचानक शार्ट सर्किट के चलते इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई थी। आग लगने से निकला धुआं पिडियाट्रिक वार्ड और एनआईसीयू में भर गया। उस दौरान वार्ड में 40 और एनआईसीयू में 22 बच्चे भर्ती थे। धुआं भरता देख वहां मौजूद बच्चों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हिंदू महिला की मुस्लिम पुरुष से शादी अवैध, लेकिन संतान वैध और संपत्ति में हकदार 

घटना के बाद तत्काल वार्ड में भर्ती बच्चों को शिफ्ट किया गया। एनआईसीयू में भर्ती कुछ बच्चों को निजी अस्पताल और बाकी बच्चों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। बताया जा रहा है कि करीब 6 बच्चे अभी भी सिम्स में है। इस शिफ्टिंग के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई।