सिंहदेव का बयान, कहा- वित्त विभाग मेरे पास नहीं, सीएम के पास रहेगा | Sinhdev's statement, said- Finance Department will not be with me, CM will stay

सिंहदेव का बयान, कहा- वित्त विभाग मेरे पास नहीं, सीएम के पास रहेगा

सिंहदेव का बयान, कहा- वित्त विभाग मेरे पास नहीं, सीएम के पास रहेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : December 27, 2018/6:15 am IST

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटों में पार्टी को जीत दिलाने वाले टीएस सिंहदेव को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री उन्हें बनाया जाएगा। लेकिन आलाकमान ने भूपेश बघेल के नाम पर मुहर लगाई और अब सिंहदेव को वित्त विभाग भी नहीं मिल रहा है।

देखें वीडियो-

पढ़ें- छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 से 11 जनवरी तक, प्र…

सिंहदेव का ये दर्द आज मीडिया के सामने छलक गया। उन्होंने कहा कि सरगुजा के लोग चाहते थे कि उनके इलाके का प्रतिनिधि मुख्यमंत्री बने, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने ये भी कहा कि देखिए आगे भविष्य में क्या होता है, अगर उनकी भावनाएं इतनी गहरी और शुद्ध हैं, तो वो जरूर वो किसी न किसी अंजाम तक सरगुजा के प्रतिनिधियों को पहुंचाएंगे। टीएस सिंहदेव ने ये भी कहा कि वे व्यक्तिगत रुप से वित्त विभाग चाहते थे, लेकिन भूपेश बघेल वे सभी विभाग अपने पास रखना चाहते हैं, जो रमन सिंह के पास थे। उन्होंने ये भी कहा कि जो भी जिम्मेदारी पार्टी ने दी है, उसे वे निभाएंगे।

 

 
Flowers