शाओमी आज रेडमी y2 की भारत में करेगा लॉन्चिंग, जानिए इसके फीचर्स | Smart Phone:

शाओमी आज रेडमी y2 की भारत में करेगा लॉन्चिंग, जानिए इसके फीचर्स

शाओमी आज रेडमी y2 की भारत में करेगा लॉन्चिंग, जानिए इसके फीचर्स

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 10:41 AM IST, Published Date : June 7, 2018/9:44 am IST

नई दिल्ली। नए स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि शाओमी आज भारत में रेडमी y2 लॉन्च करने वाली है। नई दिल्ली में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- एथर- 450 स्कूटर लाॉन्च, जानिए कीमत और इसकी खूबियां

स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का AI आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाला सेल्फी कैमरा दिया होगा। 3080 एमएच की बैटरी दी जाएगी। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। शाओमी y2 के वेरियंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी रैम, और 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज में एवैलेवल होगा। कीमत की बात की जाए तो ये 9,999 रुपये से शुरु होगी।

ये भी पढ़ें- नरगिस दत्त बनी मनीषा कोइराला ‘संजू’ का नया पोस्टर लांच 

रेडमी Y2 चीन में लॉन्च हुए रेडमी S2 का भारतीय वर्जन होगा। रेडमी S2 की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है. फोन दो वेरिएंट में आएगा पहला 3 जीबी रैम के साथ जिसमें 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी, तो वहीं दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज होगी. दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

 

वेब डेस्क, IBC24