स्मृति ईरानी ने कहा जिस दिन 'प्रधान सेवक' राजनीति से सन्यास लेंगे, राजनीति छोड़ दूंगी | Smriti Irani say pradhan sevak' Narendra Modi decides that he will hang his boots, is the day I will leave Indian politics

स्मृति ईरानी ने कहा जिस दिन ‘प्रधान सेवक’ राजनीति से सन्यास लेंगे, राजनीति छोड़ दूंगी

स्मृति ईरानी ने कहा जिस दिन 'प्रधान सेवक' राजनीति से सन्यास लेंगे, राजनीति छोड़ दूंगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : February 4, 2019/6:10 am IST

पुणे।मोदी सरकार की दबंग मंत्री मानी जाने वाली मंत्री स्मृति ईरानी ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर सब हतप्रत रह गए। दरअसल पुणे में वर्ड्स काउंट महोत्सव के दौरान स्मृति ने कहा की जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति से सन्यास लेंगे उस दिन वे अपने पूरे राजनीतिक जीवन को अलविदा कर देंगी। हालांकि स्मृति ईरानी ने उसके बाद आगे यह भी कहा कि वैसे चिंता की बात नहीं है अभी नरेंद्र मोदी कई सालों तक राजनीति में रहेंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Smriti Irani on being asked &#39;when will one see pradhan sevak Smriti Irani&quot;, at Words Count festival in Pune: Never.I entered politics to work under charismatic leaders.I was very lucky to work under leadership of late Atal Bihari Vajpayee&amp;I&#39;m currently serving under Narendra Modi <a href=”https://t.co/liXxvPYuxf”>pic.twitter.com/liXxvPYuxf</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1092227079460900864?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 4, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

दरअसल कार्यक्रम के दौरान एक श्रोता ने उनसे पूछ लिया कि वे कब ‘प्रधान सेवक बनेंगी. इस सवाल का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा,उसके जवाब में उन्होंने ये बात कही। साथ ही उन्होंने यह कहा मैं अच्छे राजनेताओं के साथ काम करने आई हूं और इस बारे में आप कह सकते हैं कि मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैंने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया और अब प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी के साथ काम कर कर रही हूं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Union minister Smriti Irani: The day &#39;pradhan sevak&#39; Narendra Modi decides that he will hang his boots, is the day I will leave Indian politics. (03.02.19) <a href=”https://t.co/qYMSCUnEPS”>https://t.co/qYMSCUnEPS</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1092227608056655872?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 4, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>